ग्रामीणों ने कराया प्रेमी युगल का विवाह

देवरी. देवरी प्रखंड के मानिकबाद गांव में शनिवार को गांव स्थित शिव मंदिर में एक प्रेमी युगल का विवाह करवाया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को मानिकबाद गांव के ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को प्रेमालाप के दौरान पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी बेरहाबाद निवासी रंजीत कुमार दास व प्रेमिका ललिता कुमारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

देवरी. देवरी प्रखंड के मानिकबाद गांव में शनिवार को गांव स्थित शिव मंदिर में एक प्रेमी युगल का विवाह करवाया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को मानिकबाद गांव के ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को प्रेमालाप के दौरान पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी बेरहाबाद निवासी रंजीत कुमार दास व प्रेमिका ललिता कुमारी ने बताया कि पिछले चार माह से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया कि दोनों विवाह के भी इच्छुक हैं. ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को शिव मंदिर में विवाह करा दिया. विवाह समारोह के दौरान वधु पक्ष की ओर से मानिकबाद के लालजीत दास, वृहस्पति, दास, प्रकाश, दीपक, प्रदीप, सुनील, सुरेंद्र थे एवं वधु पक्ष के टिको दास, पिंटू कुमार, एतवारी, दास आदि थे. प्रेमी जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद गांव के नारायण दास का पुत्र है एवं प्रेमिका मानिकबाद गांव के नारायण दास की पुत्री है.

Next Article

Exit mobile version