चुनाव को लेकर मारवाड़ी समाज की बैठक
– मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला समिति के प्रतिनिधि शामिलप्रतिनिधि, बोकारोशनिवार को चास स्थित मारवाड़ी पंचायत में मारवाड़ी समाज की बैठक हुई. इसमें मारवाड़ी युवा मंच चास-बोकारो, मारवाड़ी महिला समिति चास-बोकारो व मारवाड़ी पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि हर कोई अपने मत का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार […]
– मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला समिति के प्रतिनिधि शामिलप्रतिनिधि, बोकारोशनिवार को चास स्थित मारवाड़ी पंचायत में मारवाड़ी समाज की बैठक हुई. इसमें मारवाड़ी युवा मंच चास-बोकारो, मारवाड़ी महिला समिति चास-बोकारो व मारवाड़ी पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि हर कोई अपने मत का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार करें, किसी प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करें. मारवाड़ी समाज ने राज्य में स्थायी व प्रगतिशील सरकार के लिए मतदान करने की बात कही. मारवाड़ी महिला समिति की शाखा सचिव प्रेमा टमकोरिया ने कहा : मतदान अपना अधिकार है. इसका प्रयोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जरूर करें. मारवाड़ी युवा मंच के सचिव मनोज मनकशिया ने कहा : मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेवारी भी है. मारवाड़ी पंचायत के सदस्य डॉ केजरीवाल ने कहा. मतदान करने से पहले समाज में व्याप्त समस्याओं का ध्यान रखें. इधर, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री प्रकाश कोठारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मतदान का इस्तेमाल अपने विवेक से करें. नि:स्वार्थ मतदान से ही झारखंड का विकास हो सकता है.