जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बनायी योजना गिरिडीह. मैट्रिक के बेहतर परिणाम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुकम्मल योजना बनायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि जिला के 177 उच्च विद्यालयों में 26 दिसंबर से दस फरवरी तक स्कूल की सुविधानुसार बच्चों के लिए विशेष कक्षा चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों में विशेष कक्षा चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष कक्षाओं के दौरान 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उच्च विद्यालयों में सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक अपनी सुविधानुसार विशेष कक्षा का संचालन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दे दी गयी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि जब तक स्कूली बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं मिलता है, तब तक अपने-अपने स्कूलों में विशेष कक्षा चलायें.
लेटेस्ट वीडियो
30500 बच्चों के लिए चलेगी विशेष कक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बनायी योजना गिरिडीह. मैट्रिक के बेहतर परिणाम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुकम्मल योजना बनायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि जिला के 177 उच्च विद्यालयों में 26 दिसंबर से दस फरवरी तक स्कूल की सुविधानुसार बच्चों के लिए विशेष कक्षा चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
