मतदाताओं को मिलेगी एनआर बजाज में छूट

बोकारो. मतदाताओं को जागरूक करने व वोटर टर्न अप बढ़ाने के लिए एनआर बजाज ने छूट की घोषणा की है. एनआर के निदेशक नीरज कुमार ने बताया : मतदान करने वाले मतदाता अपनी अंगुली में लगे मतदान की स्याही दिखा 23 दिसंबर तक अपने बजाज बाइक की फ्री वाशिंग करा सकते हैं. कहा : बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

बोकारो. मतदाताओं को जागरूक करने व वोटर टर्न अप बढ़ाने के लिए एनआर बजाज ने छूट की घोषणा की है. एनआर के निदेशक नीरज कुमार ने बताया : मतदान करने वाले मतदाता अपनी अंगुली में लगे मतदान की स्याही दिखा 23 दिसंबर तक अपने बजाज बाइक की फ्री वाशिंग करा सकते हैं. कहा : बोकारो में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए यह छूट दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version