बाघमारा के 314 बूथों के लिए बंटी मतदान सामग्री
फोटो- इवीएम ले जाते मतदानकर्मीबाघमारा. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह सात बजे से बाघमारा कॉलेज बाघमारा में मतदान कर्मियों में मतदान सामग्री बांटी गयी. इससे पहले बाघमारा विधानसभा के प्रेक्षक कृष्ण किशोर, बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में मतदान कर्मियों के बीच इवीएम व अन्य सामग्रियों का वितरण किया. […]
फोटो- इवीएम ले जाते मतदानकर्मीबाघमारा. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह सात बजे से बाघमारा कॉलेज बाघमारा में मतदान कर्मियों में मतदान सामग्री बांटी गयी. इससे पहले बाघमारा विधानसभा के प्रेक्षक कृष्ण किशोर, बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में मतदान कर्मियों के बीच इवीएम व अन्य सामग्रियों का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र के 314 बूथों के लिए इवीएम के साथ मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. 30 इवीएम रिजर्व रखी गयी है. मतदान के दिन जिन बूथों पर इवीएम में खराबी की शिकायत मिलेगी, वहां तत्काल दूसरी इवीएम उपलब्ध करायी जायेगी. मतदान सुचारू रूप से कराने के लिए प्रत्येक जोन में 30 रिजर्व पोलिंग पार्टी है.