बिजली की आंखमिचौनी व ठंड से जनजीवन प्रभावित
जैनामोड़. जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को एक साथ दो-दो समस्याओं से लोगो को दो-चार होना पड़ा़ एक तो प्रकृति की कड़ाके की ठंड की मार व दूसरी समस्या दिनभर रहा बिजली की आंखमिचौनी की समस्या़ शनिवार को अचानक ठंड बढ़ने से लोगो को घरो से निकलना दुभर हो गया़ पुरे दिन में […]
जैनामोड़. जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को एक साथ दो-दो समस्याओं से लोगो को दो-चार होना पड़ा़ एक तो प्रकृति की कड़ाके की ठंड की मार व दूसरी समस्या दिनभर रहा बिजली की आंखमिचौनी की समस्या़ शनिवार को अचानक ठंड बढ़ने से लोगो को घरो से निकलना दुभर हो गया़ पुरे दिन में सुरज भगवान का लोगो से दर्षन नही हुये़ सुबह के नौ से 10 क्के बीच सिर्फ मामूली धूप उगा़ उसके बाद तो घना बादलो से आसमान घिरा रहा़ लोगो ठंड से कंपकपाते रहे़ स्कूल-कॉलेजो में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर भी ठंड का जबरदस्त प्रभाव देखा गया़ जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से निजात पाये़ वही दिनभर रही अनियमित विद्युत आपूर्ति से भी लोग त्रस्त हुये़ सुबह से दोपहर दो बजे तक तो बिजली रानी गायब ही रही़ षेश समय भी अनियमित आपूर्ति हुई़ विद्यूत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली की आपूर्ति अवरुद्घ रहा़
