छह विधानसभा क्षेत्रों में आज पड़ेंगे मत
इवीएम के साथ मतदान कर्मी रवाना2157 बूथों पर होगा मतदानमुख्य संवाददाता, धनबाद.जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों धनबाद, सिंदरी, निरसा, झरिया, बाघमारा एवं टुंडी में रविवार को मतदान होगा. मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी है. इवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री ले कर पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो चुकी है. यहां के […]
इवीएम के साथ मतदान कर्मी रवाना2157 बूथों पर होगा मतदानमुख्य संवाददाता, धनबाद.जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों धनबाद, सिंदरी, निरसा, झरिया, बाघमारा एवं टुंडी में रविवार को मतदान होगा. मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी है. इवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री ले कर पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो चुकी है. यहां के 2157 बूथों पर 17 लाख 43 हजार 847 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.14 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां छह अलग-अलग स्थानों से रवाना हुई. धनबाद विधानसभा के 427 बूथों पर 3,82,302 मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. झरिया में 346 बूथों पर 2,66,001 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. झरिया में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. निरसा में 386 बूथों पर 2,94,761 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उग्रवाद प्रभावित टुंडी में 337 बूथों पर 2,53,595 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सिंदरी के 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,87,442 मतदाता करेंगे. यहां कुल 347 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बाघमारा में 314 बूथों पर 2,59,746 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रशांत कुमार के अनुसार अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों के बूथों को छोड़ शेष मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी है.