नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट संभव

धनबाद. जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोडि़या, निरसा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा से पहले इस वर्ष मॉक टेस्ट भी हो सकता है. प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में जरूरत मंद एवं प्रतिभावान बच्चे सफल हों, इसके लिए मॉक टेस्ट का विचार है. मामले में डीइओ धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 11:02 PM

धनबाद. जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोडि़या, निरसा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा से पहले इस वर्ष मॉक टेस्ट भी हो सकता है. प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में जरूरत मंद एवं प्रतिभावान बच्चे सफल हों, इसके लिए मॉक टेस्ट का विचार है. मामले में डीइओ धर्म देव राय से बातचीत करेंगे एवं इसका प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष रखेंगे. इस परीक्षा से ऐसे बच्चे परीक्षा के लिए खुद का आकलन कर पायेंगे. सनद हो कि इस साल परीक्षा के लिए 15,801 आवेदन मिले हैं. परीक्षा सात फरवरी को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जो प्रखंड या प्रखंड के निकट होंगे. परीक्षा परिणाम मई-जून महीने में घोषित होगा.

Next Article

Exit mobile version