गांडेय विस : वोट देने में अब तक बाधक नहीं बनी विकलांगता
चित्र परिचय-10. पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से मतदान करने पहुंचे दशरथ सोनार,19. ट्राई साइकिल से मतदान करने पहुंचे बिरंची राम.गांडेय. मुसीबत चाहे जो भी हो लेकिन मताधिकार का प्रयोग जरूरी है. यह न सिर्फ अपने लिए बल्कि देश व समाज के लिए भी आवश्यक है. यह एक पैर से विकलांग दशरथ सोनार व दोनों पैर […]
चित्र परिचय-10. पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से मतदान करने पहुंचे दशरथ सोनार,19. ट्राई साइकिल से मतदान करने पहुंचे बिरंची राम.गांडेय. मुसीबत चाहे जो भी हो लेकिन मताधिकार का प्रयोग जरूरी है. यह न सिर्फ अपने लिए बल्कि देश व समाज के लिए भी आवश्यक है. यह एक पैर से विकलांग दशरथ सोनार व दोनों पैर से विकलांग बिरंची राम का मानना है. दोनों के जज्बे को देख कर कई लोग हैरान भी थे. वोट देने आये दशरथ सोनार(62 वर्ष) ने कहा कि विकलांगता कभी बाधक नहीं बनी. मतदान हमारा अधिकार है और हम देश व समाज के हित में मतदान करते रहे हैं. बीमार रहने के बाद भी वोट देना नहीं छोड़ा. इसी तरह दोनों पैर से विकलांग विरंची राम ट्राई साइकिल से मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब हम रोजी-रोटी के लिए काम कर सकते हैं तो देश के विकास के लिए मतदान क्यों नहीं कर सकते? मैंने मतदान किया ताकि स्थिर सरकार बने और हमारे इलाकेे के साथ-साथ झारखंड की उन्नति हो.