डुमरी विस : वोटरों के सहयोग में जुटे थे जवान
चित्र परिचय: 21. वोटरों को समझाते जवानडुमरी. चौथे चरण के विधान सभा चुनाव के दौरान डुमरी में वोटरों को सहयोग करने में पुलिस व पारा मिलिट्री के जवान भी जुटे हुए थे. डुमरी विधान सभा के उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों में मतदान करने पहुंच रहे वोटरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वोटरों […]
चित्र परिचय: 21. वोटरों को समझाते जवानडुमरी. चौथे चरण के विधान सभा चुनाव के दौरान डुमरी में वोटरों को सहयोग करने में पुलिस व पारा मिलिट्री के जवान भी जुटे हुए थे. डुमरी विधान सभा के उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों में मतदान करने पहुंच रहे वोटरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वोटरों के सवालों का निदान करने की कोशिश पुलिस के जवान करते दिखे. वोटरों को कतार में लगाने में भी जवान सहयोग कर रहे थे. बेवजह भीड़ को हटाने के लिए भी पुलिस के जवान लोगों से अपील करते दिखे. विस क्षेत्र के धावाटांड़, छछंदो के बूथ नंबर 61 पर तो महिलाओं को सम्मान के साथ बूथ पर लाया जा रहा था. छछंदो पंचायत भवन में संचालित इस बूथ पर तैनात जवानों का कहना था कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. इस पर्व का आनंद सभी को लेना चाहिए.