बाघमारा में 58 फीसदी मतदान
बाघमारा/बरोरा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 58 फीसदी मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रात: नौ बजे तक 14़ 87 प्रतिशत मतदान हो चुका था. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदान में तेजी आती गयी. 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 34 […]
बाघमारा/बरोरा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 58 फीसदी मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रात: नौ बजे तक 14़ 87 प्रतिशत मतदान हो चुका था. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदान में तेजी आती गयी. 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 34 हो गया. तीन बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. विस के 314 बूथों पर 58 प्रतिशत मतदान की खबर है. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में अधिक मतदान हुआ. फर्जी मतदान की बात सामने आयीसिनीडीह के तीन बूथों मांद्रा की बूथ संख्या 54, 55, 56 पर एक दल विशेष के लोगों द्वारा फर्जी मतदान की सूचना बाघमारा बीडीओ को दी गयी. जांच में ऐसा कुछ भी नहीं निकला़ वहीं बूथ नंबर 53 पर 11 बजे मशीन में गड़बड़ी आने के कारण इसे बदला गया. बूथ संख्या 57, 204, 281, 195, 134 पर भी इवीएम मशीन मतदान प्रारंभ होने के समय बदलनी पड़ी. 13 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. 40 बूथों पर मतदाताआंे की स्टील फोटोग्राफी की व्यवस्था प्रशासन ने की थी़