सुबह से ही बोकारो में रेंगती रही मतदान की गति
बोकारो के शहरी इलाकों में मतदान की गति सुबह से ही काफी धीमी रही. मौसम खराब होने के कारण शहर के सभी मतदान केंद्रों पर चंद लोग ही नजर आ रहे थे. लोगों का कहना है कि वीवीपैट के पहली बार इस्तेमाल के कारण भी मतदान की गति प्रभावित हुई. दोपहर तक मतदाता व प्रशासन, […]
बोकारो के शहरी इलाकों में मतदान की गति सुबह से ही काफी धीमी रही. मौसम खराब होने के कारण शहर के सभी मतदान केंद्रों पर चंद लोग ही नजर आ रहे थे. लोगों का कहना है कि वीवीपैट के पहली बार इस्तेमाल के कारण भी मतदान की गति प्रभावित हुई. दोपहर तक मतदाता व प्रशासन, दोनों ही वीवीपैट में अपना सिर खपाते दिखे.