भाजपा प्रत्याशी ने लिया मतदान का जायजा

14 बोक 59 – कार्यकर्ताओं से मतदान की जानकारी लेते लालचंद महतो.14 बोक 60 – चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम लेकर जाते मतदानकर्मी. 4 बोक 61 – वृद्धा को वोट दिलाने ले जाते ग्रामीण. दुगदा. डुमरी से भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी लालचंद महतो ने रविवार को तेलो, नर्रा, तारानारी, पपलो व तरंगा पंचायतों के बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

14 बोक 59 – कार्यकर्ताओं से मतदान की जानकारी लेते लालचंद महतो.14 बोक 60 – चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम लेकर जाते मतदानकर्मी. 4 बोक 61 – वृद्धा को वोट दिलाने ले जाते ग्रामीण. दुगदा. डुमरी से भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी लालचंद महतो ने रविवार को तेलो, नर्रा, तारानारी, पपलो व तरंगा पंचायतों के बूथों का दौरा कर मतदान का जायजा लिया. इस दौरान वे मतदाताओं व समर्थकों से मिले. वोटिंग की जानकारी ली. श्री महतो ने कहा कि डुमरी की जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है. मेरी जीत पक्की है. राज्य में भाजपा गंठबंधन की सरकार बननी लगभग तय है. मौके पर कामख्या गिरि, किसान मोरचा के सुभाष गिरि, रोहन लाल महतो, युगल महतो, जितेंद्र शर्मा, मो निसार, दिलीप रजक, जवाहरलाल महतो, सुरेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version