धनबाद: जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार ने ग्राम एवं जल समिति के मुखिया सह अध्यक्ष एवं जल सहिया से हर बुधवार को सीधा संवाद शुरू किया. टेलीफोनिक संवाद का सिलसिला धनबाद जिले की मेढ़ा पंचायत से ही शुरू हुआ.
श्री प्रसाद ने कुल गृह संयोजन की संख्या, कुल जल कर की वसूली, वसूली में आने वाली कठिनाइयों आदि के बारे में आठ मुखिया और जल सहिया से जानकारी ली. श्री प्रसाद ने टुल्लू पंप के उपयोग करने वाले गृह स्वामी के विरुद्ध एफआइआर करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिवलीबाड़ी दक्षिण में जांचोपरांत पुराने पाइप लाइन को बदलने, एग्यारकुंड में 1500 फुट पाइप लाइन बदलने का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया.
इधर से कौन – कौन लोग थे : जीनत बानो, संजय कुमार गुप्ता,अफरोज जहां, ललन सिंह, माधुरी बाउरी, लखी देवी, मनोज कुमार राउत,रीता रवानी (सभी मुखिया) , हशमिदा खातून, निशा शर्मा, दिपाली गोराई ,रूपा देवी, रिंकू देवी, बेबी तब्बसुम ( जल सहिया). इनके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, एमके भगत, ई अक्षय लाल प्रसाद, ई सुनील कुमार सिंह,डा साकेत कुमार, अतुल तुरी वकील राजा, विभाग की राज्य में यह पहली कांफ्रेंसिंग थी.