धनबाद: भूली मोड़ के पास गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को आते देख रेलवे लाइन पार कर रहा युवक बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. ट्रेन की टक्कर से बाइक चिपटी होकर पचास मीटर दूर जा गिरी. घटना के बाद ट्रेन सीधे गंतव्य को निकल गयी. युवक आया और क्षतिग्रस्त बाइक लेकर वासेपुर की तरफ निकल गया.
भूली मोड़ में अक्सर लोग जान जोखिम में डाल कर रेल पटरियां पार करते हैं. क्योंकि यह रास्ता चोटा पड़ता है. वे ओवर ब्रिज का उपयोग नहीं करते. खबर पाकर धनबाद आरपीएफ पोस्ट के जवान पहुंचे, लेकिन युवक का पता नहीं चला. रेलवे की ओर से वहां लोहे की रेलिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है. ताकि लोग बाइक लेकर न जायें.
हादसे के बाद ही बना था ओवरब्रिज : 70 के दशक में एक बस और ट्रेन की टक्कर होने के बाद ही नया बाजार-भूली मोड़ में यह ओवरब्रिज बना है. लेकिन शॉर्ट कट के चक्कर में लोग इधर से आने-जाने का मोह नहीं छोड़ते. पहले भी कई लोगों की मौत ट्रेन से कट कर हो चुकी है. छह माह पूर्व कबाड़ी पट्टी निवासी मां-बेटे की मौत रात में मौर्य एक्सप्रेस से कट कर हो गयी थी. दोनों बाजार से घर लौट रहे थे.