गिरिडीह विस : प्रत्याशियों का दावा
चित्र परिचय : निर्भय शहाबादीभाजपा : निर्भय कुमार शहाबादीमुझे हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हुआ है. इसलिए मैं जीत के प्रति सौ फीसदी आश्वस्त हूं. मैंने अपने कार्यकाल में विकास के कई काम किये हैं. इसी कारण लोगों ने मेरे पक्ष में मतदान किया है.चित्र परिचय सुदिव्य कुमार सोनूझामुमो : सुदिव्य कुमार सोनूमुझे हर वर्ग […]
चित्र परिचय : निर्भय शहाबादीभाजपा : निर्भय कुमार शहाबादीमुझे हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हुआ है. इसलिए मैं जीत के प्रति सौ फीसदी आश्वस्त हूं. मैंने अपने कार्यकाल में विकास के कई काम किये हैं. इसी कारण लोगों ने मेरे पक्ष में मतदान किया है.चित्र परिचय सुदिव्य कुमार सोनूझामुमो : सुदिव्य कुमार सोनूमुझे हर वर्ग का समर्थन मिला है. इस बार शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी मेरे ऊपर भरोसा जताया है. उम्मीद है मैं काफी अंतर से जीत दर्ज कराऊंगा. मेरा सीधा मुकाबला भाजपा से है. क्षेत्र के विकास के लिए लोगों ने समर्थन दिया है. चित्र परिचय : बाबूलाल मरांडीझाविमो : बाबूलाल मरांडीमैं जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हूं. मुझे मेरे लोगों ने बताया है कि मेरी स्थिति अच्छी है. पीरटांड़ के इलाके में जेएमएम से, शहरी क्षेत्र में भाजपा से और मुफस्सिल के इलाके में कहीं जेएमएम से तो कहीं भाजपा से मेरा मुकाबला है.