बज्रगृह में इवीएम सील
14 बोक 66 : इवीएम सील करते मतदान कर्मी14 बोक 84 : वज्रगृह की ओर जाते मतदान कर्मीसंवाददाता, बोकारोचंदनकियारी के 265 बूथ व बोकारो के 490 बूथों के इवीएम चास कृषि बाजार समिति में बने वज्रगृह में रविवार को मतदान बाद सील कर दिये गये. चंदनकियारी में तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद से […]
14 बोक 66 : इवीएम सील करते मतदान कर्मी14 बोक 84 : वज्रगृह की ओर जाते मतदान कर्मीसंवाददाता, बोकारोचंदनकियारी के 265 बूथ व बोकारो के 490 बूथों के इवीएम चास कृषि बाजार समिति में बने वज्रगृह में रविवार को मतदान बाद सील कर दिये गये. चंदनकियारी में तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद से ही पोलिंग पार्टियां इवीएम लेकर वज्रगृह पहुंचने लगी थीं. देर रात तक इवीएम जमा लिये गये. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए बोकारो विधानसभा में 11 व चंदनकियारी में नौ रिसीविंग काउंटर बनाये गये थे. इवीएम जमा करने के बाद प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के समक्ष वज्रगृह सील कर दिया गया. मतगणना के दिन इसे खोला जायेगा.सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनातवज्रगृह की सुरक्षा तीन लेयर में की जा रही है. अंदर की सुरक्षा की कमान अर्धसैनिक बल के हाथों में है. वहीं बाहर की सुरक्षा जैप व जिला पुलिस बल के जवान कर रहे हैं. डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह वज्रगृह के सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.