मतदान में चंदनकियारी राज्य में अव्वल

14 बोक 82 – जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी-बोकारो में भी रिकार्ड टूटासंवाददाता, बोकारोचौथे चरण के चुनाव में चंदनकियारी राज्य का सबसे अधिक मतदान वाला विधानसभा क्षेत्र बन गया है. यहां 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने चुनाव के बाद पत्रकारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

14 बोक 82 – जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी-बोकारो में भी रिकार्ड टूटासंवाददाता, बोकारोचौथे चरण के चुनाव में चंदनकियारी राज्य का सबसे अधिक मतदान वाला विधानसभा क्षेत्र बन गया है. यहां 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने चुनाव के बाद पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा : ग्रामीण इलाके में काफी अच्छा मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी थी. चुनाव संपन्न होने के निर्धारित समय के बाद भी लोग लाइन में खड़े थे. लाइन में लगे लोगों को मतदान कराया गया. चंदनकियारी में 71.36 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. पूर्व के विधानसभा चुनाव में लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.बोकारो में 51.11 प्रतिशत मतदानडीसी ने बताया : बोकारो में भी 51.11 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के प्रतिशत में पिछले विधानसभा चुनाव से सात प्रतिशत इजाफा हुआ है. बोकारो विधानसभा में 53.05 प्रतिशत पुरुष व 48.77 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.आधी आबादी की रही सहभागिताचंदनकियारी विधानसभा में हुए चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया. उनकी भूमिका मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण रही है. वहां 71.28 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चंदनकियारी में कुल 1,02,318 महिला मतदाता हैं. डीसी ने कहा : महिलाओं की भागीदारी काफी अच्छी रही है.

Next Article

Exit mobile version