चंद्रपुरा के नौ पंचायतों में पड़ा 23591 वोट

बेरमो फोटो 14-23 महिलाओं ने भी किया मतदान 14-24 परिजन को बूथ पर ले जातेचंद्रपुरा. डुमरी विधानसभा अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड की 35 बूथों में मतदाताओं ने रविवार को जम कर मतदान किया. मौसम के खराब रहने के बावजूद ग्रामीणों ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभायी. प्रखंड के 35 बूथों में रिकॉर्ड 78़ 23 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

बेरमो फोटो 14-23 महिलाओं ने भी किया मतदान 14-24 परिजन को बूथ पर ले जातेचंद्रपुरा. डुमरी विधानसभा अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड की 35 बूथों में मतदाताओं ने रविवार को जम कर मतदान किया. मौसम के खराब रहने के बावजूद ग्रामीणों ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभायी. प्रखंड के 35 बूथों में रिकॉर्ड 78़ 23 फीसदी वोटिंग हुई. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 30,155 मतदाताओं में से 23,591 ने मताधिकार का प्रयोग किया. तारानारी स्थित उमवि स्कूल बूथ संख्या 266 में सर्वाधिक 1945 में 1270 वोटरों ने वोट किया. वहीं सबसे कम कन्या मध्य विद्यालय तेलो में 393 मतदाताओं ने वोट डाले. विधायक जगरनाथ महतो के गांव के बूथ संख्या 272 में 1119 में से 873 तथा बूथ संख्या 273 में 690 में 611 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ नर्रा गांव के चार बूथों में 2735 मतदाताओं ने वोट किया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version