जमुआ विस : वोटिंग अपडेट
लगभग एक घंटे तक बंद रहा पोलिंग जमुआ बूथ नं 124, झगरूडीह उमवि में पूर्वाह्न 11 बजे से 12.07 तक वोटिंग बंद रहा. यहां दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. बाद में दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया और इसके बाद 12.08 बजे से वोट शुरू हुआ. […]
लगभग एक घंटे तक बंद रहा पोलिंग जमुआ बूथ नं 124, झगरूडीह उमवि में पूर्वाह्न 11 बजे से 12.07 तक वोटिंग बंद रहा. यहां दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. बाद में दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया और इसके बाद 12.08 बजे से वोट शुरू हुआ. इवीएम खराब रहने से आधा घंटा बाधित रहा मतदान जमुआ बूथ नं. 192, जेरूआडीह मध्य विद्यालय में इवीएम खराब रहने से आधा घंटा तक मतदान बंद रहा. बाद में इवीएम एक्सपर्ट द्वारा मशीन को ठीक किया गया. इसके बाद मतदान शुरू हुआ. आपसी नोंक-झोंक में दस मिनट तक नहीं हुआ पोलिंग जमुआ बूथ नंबर 97, खोजारटोल उमवि में आपसी नोक-झोंक के कारण करीब दस मिनट तक मतदान बाधित रहा. बाद में मामला सलटाया गया और इसके बाद वोटिंग कार्य शुरू किया गया. नोक-झोंक के बाद सलटा मामला जमुआ बूथ नंबर 139, बांसडीह मध्य विद्यालय में हल्की नोक-झोंक हुई. बाद में बुद्धिजीवियों द्वारा मामला सलटा लिया गया. करीब दो-तीन मिनट तक मतदान बाधित हुआ और फिर वोटिंग शुरू.