मतदानकर्मियों ने देर शाम जमा किया इवीएम
बेरमो फोटो जेपीजी 14-27 वोटिंग के बाद इवीएम ले जाते मतदानकर्मीबेरमो. डुमरी विस क्षेत्र के नावाडीह, ऊपरघाट व चंद्रपुरा के मतदानकर्मियों ने देर शाम गिरिडीह में इवीएम जमा किया. प्रशासन की ओर से यहां ठंड के मद्देनजर टेंट व दरी की व्यवस्था की गयी थी. इवीएम जमा करने के लिए काउंटरों में भीड़ उमड़ी थी. […]
बेरमो फोटो जेपीजी 14-27 वोटिंग के बाद इवीएम ले जाते मतदानकर्मीबेरमो. डुमरी विस क्षेत्र के नावाडीह, ऊपरघाट व चंद्रपुरा के मतदानकर्मियों ने देर शाम गिरिडीह में इवीएम जमा किया. प्रशासन की ओर से यहां ठंड के मद्देनजर टेंट व दरी की व्यवस्था की गयी थी. इवीएम जमा करने के लिए काउंटरों में भीड़ उमड़ी थी. इवीएम रिसीविंग के लिए कई काउंटर बनाये गये थे. सोमवार को भी डुमरी विस के कई बूथों को इवीएम जमा किये जायेंगे.