मॉडल बूथ में थी विशेष व्यवस्था.डुमरी. डुमरी प्रखंड के दो मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में स्थित बूथ संख्या 48 व 49 में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. दोनों बूथों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुरसी, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर, टेंट आदि की व्यवस्था की थी. मतदान कर निकलने वाले मतदाताओं को लड्डू खिलाया जा रहा था. बुजुर्ग मतदाताओं का बूथ संख्या 48 में तैनात बीएलओ नीलेश कुमार गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत कर रहे थे. नये व बुजुर्ग मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा था. दोनों मतदान केद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था थी. बॉक्सविलंब से शुरू हुआ मतदान : डुमरी के कई बूथों पर मतदान विलंब से शुरू हुआ. क्षेत्र के जामतार स्थित बूथ नंबर 62 में 32 मिनट तो बरियारपुर बूथ नंबर 72 में 42 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. इसी तरह डुमरी विस के केबी हाइस्कूल में मतदान विलंब से शुरू हुआ. सुबह मतदान की तैयारी कर मतदान शुरू करने के लिए इवीएम लगायी गयी तो वह काम नही कर रही थी. बाद में इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी. इवीएम एक्सपर्ट पहुंचे और मशीन को ठीक किया.बॉक्सबच्चों के साथ पहुंची महिलाएं : डुमरी के बूथ नंबर 61 में मतदान को पहुंचने वाली महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. महिलाएं नवजात बच्चों को साथ पहुंची थीं. महिलाओं का कहना था कि पांच वर्ष में यह पर्व आया है. वे विकास के लिए मतदान कर रही हैं.बॉक्सबाइक से गश्त कर रहे थे जवान : डुमरी के ज्यादातर बूथ उग्रवाद प्रभावित इलाके में रहने के कारण कई बूथों पर बाइक से गश्त की गयी. जवान बाइक से इलाके में घूमते रहे. नक्सलियों के संदर्भ में भी जानकारी लेने में जवान जुटे रहे.
BREAKING NEWS
डुमरी विस : वोटिंग अपडेट
मॉडल बूथ में थी विशेष व्यवस्था.डुमरी. डुमरी प्रखंड के दो मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में स्थित बूथ संख्या 48 व 49 में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. दोनों बूथों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुरसी, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement