सिंदरी-परचिया त मास्टर साहब घरे पहुंचाय देलहय बाबू

गोविंदपुर. अमरपुर प्राथमिक विद्यालय ऊपर बाजार के पास आठ बजे काफी संख्या में मतदाता जुट गये थे. लंबी लाइनें लगी हुई थी. इसी बीच एक पार्टी के ऐजेंट ने एक महिला को इशारा कर कहा कि परचिया लेते जो. यह सुनते ही महिला ने तपाक से जवाब दिया कि परचिया तो मास्टर साहब कई दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

गोविंदपुर. अमरपुर प्राथमिक विद्यालय ऊपर बाजार के पास आठ बजे काफी संख्या में मतदाता जुट गये थे. लंबी लाइनें लगी हुई थी. इसी बीच एक पार्टी के ऐजेंट ने एक महिला को इशारा कर कहा कि परचिया लेते जो. यह सुनते ही महिला ने तपाक से जवाब दिया कि परचिया तो मास्टर साहब कई दिन पहिले ही घरे पहुंचा देलेहो बाबू. 100 वर्षीया लाडो देवी ने किया मतदान (फोटो) गोविंदपुर सेठ सुखी राम मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 90 में 100 साल की वृद्ध महिला बीच बाजार निवासी लाडो देवी, पति स्व गणेश सिंह व्हील चेयर में आयी. पोता प्रदीप सिंह लेकर आया था. पोता ने उसे गोदी में उठा कर बूथ में ले जाकर वोट कराया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी यहीं मतदान किया. बहादुरपुर गांव की 99 साल की वृद्ध महिला जयंती देवी ने भी मतदान कर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त की. सभी बूथों पर चौकस थी पुलिस शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों में पुलिस तैनात थी. कहीं से भी मारपीट व मतदान में गड़बड़़ी की सूचना नहीं है. ऑब्जर्वर रणजीत सिंह देओल, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी, इंस्पेक्टर थाना प्रभारी बूथों में भ्रमण करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version