किन्नरों को मिले दलित का दर्जा : गुलशन
गोमो. बिजली हिजड़ा की पुण्यतिथि में शामिल हुए एक हजार किन्नर, उठी मांगफोटो-14 गोमो हिजड़ा सम्मेलनगोमो. किन्नरों के लिए अलग से किन्नर आयोग बनना चाहिए. किन्नर समाज को दलित का दर्जा दिया जाना चाहिए. वर्तमान में किन्नर हर सुविधा से वंचित हैं. लोकसभा व विधानसभा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि किन्नर अपने समाज […]
गोमो. बिजली हिजड़ा की पुण्यतिथि में शामिल हुए एक हजार किन्नर, उठी मांगफोटो-14 गोमो हिजड़ा सम्मेलनगोमो. किन्नरों के लिए अलग से किन्नर आयोग बनना चाहिए. किन्नर समाज को दलित का दर्जा दिया जाना चाहिए. वर्तमान में किन्नर हर सुविधा से वंचित हैं. लोकसभा व विधानसभा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि किन्नर अपने समाज के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को भी सदन में प्रमुखता से उठा सकें. उक्त बातें अयोध्या के किन्नर गुलशन बिंदु ने रविवार को गोमो में आयोजित किन्नरों के सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि किन्नरों से ज्यादा कोई गरीब नहीं़ हमलोग मांग कर खाते हैं. देश के दूसरे लोगों की तरह किन्नर समाज को भी हर सुविधा मिलनी चाहिए. किन्नर को आम जनता से कोई गीला-शिकवा नहीं है. हम हमेशा जनता व देश में अमन-चैन के लिए दुआ करते हैं. देश की जनता खुशी से रहेगी, तभी किन्नर समाज को भी खुशी मिलेगी. बनारस के किन्नर बशीर हाजी ने कहा कि गोमो में गुरु का भंडारा कभी नहीं हुआ था. मंजू हिजड़ा ने भंडारा का आयोजन कर साबित कर दिया कि उसने अपने गुरु स्व बिजली हिजड़ा का एक रुपया भी अपने पास नहीं रखा. अतिथि पैलेस परिसर में बिजली हिजड़ा का 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान किन्नरों ने ढोलक की थाप पर थिरकते हुए गीत गाये. नृत्य के दौरान किन्नर समाज के कई सदस्यों ने खूब रुपये लुटाये. सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से करीब एक हजार किन्नर गोमो पहुंचे हैं. मौके पर ज्योति हिजड़ा, बबीता हाजी, राजकुमारी, गीता, शहिदा इकबाल, बरखा, नर्गिस, मुन्नी बाई आदि शामिल थे.