मेरी तरह सिंदरी भी बीमार!
फोटो- सुहागी बीबी सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के मुर्गाबनी में मतदान केन्द्र संख्या 145 में गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रही 80 साल की सोहागी बीबी को गांव के लोगों ने घर से चारपाई में बैठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया. सोहागी बीबी कई महीनों से बीमार चल रही है, पति अंगे्रज मियां का कई बर्ष पहले […]
फोटो- सुहागी बीबी सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के मुर्गाबनी में मतदान केन्द्र संख्या 145 में गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रही 80 साल की सोहागी बीबी को गांव के लोगों ने घर से चारपाई में बैठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया. सोहागी बीबी कई महीनों से बीमार चल रही है, पति अंगे्रज मियां का कई बर्ष पहले इंतकाल हो चुका है. सोहागी बीबी ने पत्रकारों से कहा कि मेरी तरह सिंदरी विधानसभा भी बीमार चल रहा है. कहा कि गरीबों का विकास करने वाला नेता चुनने आयी हूं.