सिंदरी-सवा महीना बाद परिजनों संग खाया माछ-भात
फूलचंद मंडल, भाजपा प्रत्याशीबरवाअड्डा. एक माह के चुनावी जद्दोजहद के बाद सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल लोहारबरवा मंडल टोला स्थित अपने आवास में परिजनों के साथ तनाव मुक्त दिखे. सवा महीना के बाद दोपहर में परिवार के साथ मछली-भात का आनंद उठाया़ कार्यकर्ताओं से विभिन्न बूथों में पड़े मतों का जोड़ घटाव […]
फूलचंद मंडल, भाजपा प्रत्याशीबरवाअड्डा. एक माह के चुनावी जद्दोजहद के बाद सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल लोहारबरवा मंडल टोला स्थित अपने आवास में परिजनों के साथ तनाव मुक्त दिखे. सवा महीना के बाद दोपहर में परिवार के साथ मछली-भात का आनंद उठाया़ कार्यकर्ताओं से विभिन्न बूथों में पड़े मतों का जोड़ घटाव किया़ पूरा परिवार जीत के प्रति आश्वस्त दिखे़ आज महीनों बाद पूरा दिन अपने परिवार के साथ गुजारा़ इस बीच विभिन्न इलाकों से आये कार्यकर्ताओं तथा बूथ प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलायी. सभी लोगों ने स्थिति से उन्हें अवगत कराया़ इस दौरान लगातार उनका फोन बजता रहा़ सभी कार्यकर्ता वोट के दौरान भाजपा के पक्ष में पड़े मतदान की जानकारी दे रहे थे़ अधिकतर समय वह अपने तीन वर्षीय पोती के साथ दिखे़