झारखंड वॉलीबॉल टीम में धनबाद के छह खिलाड़ी
धनबाद. 23 दिसंबर से चंडीगढ़ में होने वाले जूनियर नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए घोषित झारखंड टीम में धनबाद के छह खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. यह जानकारी देते हुए सूरज प्रकाश लाल ने बताया कि टीम में प्रियेश जयसवाल, नितिश यादव, उषा सोरेन, स्वीटी कुमारी, निशि व कुसुम साव को मौका मिला है. सबी […]
धनबाद. 23 दिसंबर से चंडीगढ़ में होने वाले जूनियर नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए घोषित झारखंड टीम में धनबाद के छह खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. यह जानकारी देते हुए सूरज प्रकाश लाल ने बताया कि टीम में प्रियेश जयसवाल, नितिश यादव, उषा सोरेन, स्वीटी कुमारी, निशि व कुसुम साव को मौका मिला है. सबी को 20 को रांची विवि ग्राउंड में रिपोर्ट करना है.