सांप डंसने पर डर से मर जाते हैं अधिकांश मरीज : डॉ प्रकाश

फोटो मेल से : कार्यशाला को संबोधित करते डा. जेएनपी प्रकाशपर्जन्य बीएड कॉलेज में प्राथमिक उपचार पर कार्यशालाबलियापुर. पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर में सोमवार को प्राथमिक उपचार विषय पर सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि डॉ जेएनपी प्रकाश ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान सभी को होना चाहिए. कहा कि सांप डंसने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

फोटो मेल से : कार्यशाला को संबोधित करते डा. जेएनपी प्रकाशपर्जन्य बीएड कॉलेज में प्राथमिक उपचार पर कार्यशालाबलियापुर. पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर में सोमवार को प्राथमिक उपचार विषय पर सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि डॉ जेएनपी प्रकाश ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान सभी को होना चाहिए. कहा कि सांप डंसने से अधिकांश मरीज डर से मर जाते हैं. सांप डंसने के बाद भी प्राथमिक उपचार के साथ किसी बड़े अस्पताल में भरती करना चाहिए. झाड़-फूंक पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कहा कि पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब शरीर के लिए काफी हानिकारक है. इसलिए नशा मुक्ति के लिए प्रचार प्रसार की जरूरत है. कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है. इसका मुख्य कारण हेलमेट पहन कर बाइक नहीं चलाना है. मौके पर कॉलेज के सचिव इंद्रजीत महतो, प्राचार्य डॉ स्मृति नागी, कार्यक्रम प्रभारी प्रो नारायण कुमार, प्रो बी गोस्वामी, प्रो सीमा कुमारी, प्रो सहाना राय, प्रो कार्तिक दां, नेहा कुमारी, हरिसाधन नंदन, संदीप तिवारी, गोउर चंद्र महतो, संजय कुमार समेत काफी संख्या में बीएड प्रशिक्षु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version