बिजली कटौती को ले सब स्टेशन का घेराव
-जगजीवन नगर स्थित सब-स्टेशन का मामला-सुबह से शाम तक आपूर्ति बाधित करने का लगाया आरोप-25 दिनों से चल रहा है सिलसिलासंवाददाता, धनबाद बिजली कटौती के विरोध में न्यू कॉलोनी टाइप वन मुरली नगर के निवासियों ने सोमवार को जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल विद्युत सब-स्टेशन का घेराव किया. इस दौरान एक घंटे तक घेराव कर प्रदर्शन […]
-जगजीवन नगर स्थित सब-स्टेशन का मामला-सुबह से शाम तक आपूर्ति बाधित करने का लगाया आरोप-25 दिनों से चल रहा है सिलसिलासंवाददाता, धनबाद बिजली कटौती के विरोध में न्यू कॉलोनी टाइप वन मुरली नगर के निवासियों ने सोमवार को जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल विद्युत सब-स्टेशन का घेराव किया. इस दौरान एक घंटे तक घेराव कर प्रदर्शन किया गया. लोगों का कहना था कि पिछले 25 दिनों से न्यू कॉलोनी में सुबह से शाम तक बिजली काट दी जाती है. बिजली कटौती अकारण की जाती है. इस बाबत जब कोई शिकायत करने जाता है, तो बिजली बहाल हो जाती है. लोगों ने बताया कि यह परेशानी नया क्वार्टर बनने के बाद से हो रही है. बाद में अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता हुई, जिसमें बिना कारण बिजली नहीं काटने पर सहमति बनी. प्रदर्शन करनेवालों में राम प्रताप, माली पदो, ईश्वर लाल, अजीत, मिठू व दिनेश आदि मौजूद थे.कोटघेराव-प्रदर्शन वाली बात गलत है. मरम्मत कार्य के चलते बिजली कटौती हो रही है. एक-दो दिन में ठीक हो जायेगा.पीके मिश्रा, मैनेजर