टुंडी–देर तक सोये, घर में खाया खाना
राजकिशोर महतो, आजसू प्रत्याशीधनबाद. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राज किशोर महतो सोमवार को अपने धनबाद स्थित कार्यालय में समर्थकों के साथ घंटों बैठ कर फीडबैक लेते रहे. चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद आज पहली बार विनोद मार्केट स्थित दफ्तर पहुंचे. यहां चाय की चुस्कियों के साथ घंटों बैठ कर अलग-अलग क्षेत्र में वोटिंग का […]
राजकिशोर महतो, आजसू प्रत्याशीधनबाद. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राज किशोर महतो सोमवार को अपने धनबाद स्थित कार्यालय में समर्थकों के साथ घंटों बैठ कर फीडबैक लेते रहे. चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद आज पहली बार विनोद मार्केट स्थित दफ्तर पहुंचे. यहां चाय की चुस्कियों के साथ घंटों बैठ कर अलग-अलग क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत एवं ट्रेंड लेने की कोशिश में लगे रहे. साथ ही, राज्य के अन्य जिलों के बारे में भी जानकारी ले रहे थे. श्री महतो कहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान खाने का भी समय नहीं मिल पा रहा था. आज आराम से सोकर उठे एवं घर में खाना खाया. साथ ही अपने लोगों के साथ बैठ कर बात करने का भी मौका मिला.