अफरोज हत्याकांड में तीन नामजद
भूली. अफरोज उर्फ चंपू हत्याकांड में उसकी मां तहरुना खातून ने टिंकू शर्मा, पंकज कुमार पासवान एवं सद्दाम अंसारी पर मारने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में मामला दर्ज करवाया है. तहरुना ने फर्दबयान में कहा है कि चोरी के एक मामले में अफरोज ने पुलिस को उक्त तीनों युवकों के नाम बताये थे, […]
भूली. अफरोज उर्फ चंपू हत्याकांड में उसकी मां तहरुना खातून ने टिंकू शर्मा, पंकज कुमार पासवान एवं सद्दाम अंसारी पर मारने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में मामला दर्ज करवाया है. तहरुना ने फर्दबयान में कहा है कि चोरी के एक मामले में अफरोज ने पुलिस को उक्त तीनों युवकों के नाम बताये थे, जिसके कारण पूर्व में भी इन्होंने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया था. आठ दिसंबर से ही अफरोज अपने घर से गायब था. अफरोज टेंपो चालक था. 13 दिसंबर को आजाद नगर स्थित एक बंद घर के अर्धनिर्मित बाथरूम में अफरोज की लाश जली अवस्था में बोरे में पायी गयी थी.