वीमेंस कॉलेज के पास से भगाये गये लड़के

-युवक-युवती को पकड़ थाने में बैठायाधनबाद. महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने सोमवार को एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज व बीएसएस कॉलेज के पास अभियान चलाया. इस दौरान कॉलेज के ईद-गिर्द खड़े लड़कों को दूर तक खदेड़ दिया. इन्हें हिदायत दी कि दुबारा कॉलेज के पास दिखे, तो उनकी खैर नहीं. कॉलेज की छात्राओं ने श्रीमती लकड़ा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

-युवक-युवती को पकड़ थाने में बैठायाधनबाद. महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने सोमवार को एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज व बीएसएस कॉलेज के पास अभियान चलाया. इस दौरान कॉलेज के ईद-गिर्द खड़े लड़कों को दूर तक खदेड़ दिया. इन्हें हिदायत दी कि दुबारा कॉलेज के पास दिखे, तो उनकी खैर नहीं. कॉलेज की छात्राओं ने श्रीमती लकड़ा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. छात्राओं का कहना था कि लड़के कॉलेज टाइम में सड़क पर और कॉलेज के पास खड़े होकर फब्तियां कसते हैं. कभी अपशब्द भी कहते हैं. कॉलेज टाइम में इनकी उपस्थिति पर रोक लगायी जाये. जो अपनी बहन या भतीजी के किसी काम से कॉलेज आते हैं, उन्हें तीन बजे के बाद कॉलेज जाने का परमिशन दिया जाये. अभिभावक के आने पर छोड़ाआज के अभियान में दो युवक और दो युवती को पकड़ कर महिला थाना लाया गया. पकड़े गये युवक-युवती ने बताया कि वे किसी काम से कॉलेज आये थे. बगैर उनकी बात सुने पकड़ लिया गया. थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने बताया कि पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर भी ये लोग खड़े होकर बात कर रहे थे. युवक-युवती को चॉकलेट दे रहा था. जब पूछताछ की गयी, तो ये लोग बहस करने लगे. थाना में उनके अभिभावक को बुलाया गया. अभिभावक द्वारा बांड भरने पर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version