फिर बंद हो गया लाहबनी का रास्ता
धनबाद. मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन सोमवार को आइएसएम प्रबंधन ने लाहबनी जाने वाला रास्ता बंद कर दिया. जिला प्रशासन की अपील पर 13 दिसंबर की रात में इसे खोला गया था. कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने जिला प्रशासन की अपील पर सिर्फ मतदान के लिए रास्ता चालू किया […]
धनबाद. मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन सोमवार को आइएसएम प्रबंधन ने लाहबनी जाने वाला रास्ता बंद कर दिया. जिला प्रशासन की अपील पर 13 दिसंबर की रात में इसे खोला गया था. कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने जिला प्रशासन की अपील पर सिर्फ मतदान के लिए रास्ता चालू किया था. बताया कि हॉस्टल की बिगड़ रही व्यवस्था के लिहाज से लाहबनी जाने वाला दूसरा रास्ता चालू करना संभव नहीं है. रविवार की रात में ही गेट बंद करके खोदे गये गड्ढे पर से पटरा हटा लिया गया.