व्यवसायियों ने मांगें हथियारों के लाइसेंस

धनबाद: एसपी अनूप टी मैथ्यू ने सदर थाना में शुक्रवार को जिला चेंबर के साथ बैठक की. व्यवसायियों की समस्या सुनी व निदान का आश्वासन दिया. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद कोयलांचल कानून व्यवस्था की दृष्टि से सदैव एक संवेदनशील इलाका रहा है. कुछ समय से कानून व्यवस्था की स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

धनबाद: एसपी अनूप टी मैथ्यू ने सदर थाना में शुक्रवार को जिला चेंबर के साथ बैठक की. व्यवसायियों की समस्या सुनी व निदान का आश्वासन दिया. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद कोयलांचल कानून व्यवस्था की दृष्टि से सदैव एक संवेदनशील इलाका रहा है. कुछ समय से कानून व्यवस्था की स्थिति में गिरावट आयी है.

विगत दिनों व्यवसायी प्रदीप मंडल के अपहरण का मामला हो या हत्या की निरंतर होती घटनाएं या बाइकर्स गैंग का आतंक. ये घटनाएं बढ़ते अपराध की ओर इशारा कर रही हैं. आम नागरिक एवं व्यवसायी वर्ग चिंतित हैं. सबसे गंभीर बात यह है कि ये घटनाएं शहर के व्यस्ततम क्षेत्र जैसे बैंक मोड़, सिटी सेंटर, बरटांड़, धोबाटांड़, गोधर, कतरास आदि जगहों पर हो रही हैं. धनबाद में 40-50 बड़े डीलर हैं.

ऐसे व्यवसायियों को प्राथमिकता के आधार पर हथियारों के लाइसेंस दिये जायें. बैठक में डीएसपी अमित कुमार, जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, प्रवक्ता राजेश दुदानी, सुरेंद्र ठक्कर, मणिशंकर केसरी, अजय नारायण लाल, बुनन राव, अशोक भट्टाचार्या, शिवाशीष पांडेय, उदय प्रताप सिंह सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version