अब पीएमसीएच में होगा अंग प्रत्यारोपण
धनबाद: पीएमसीएच में अब मानव अंगों का प्रत्यारोपण संभव हो पायेगा. पीएमसीएच प्रबंधन को इसके लिए सरकार से लाइसेंस मिल गया है. इससे जिला सहित आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. लाइसेंस मिलने के बाद अब प्रबंधन जरूरी उपकरण के लिए मुख्यालय को लिखेगा. पीएमसीएच में जगह की कमी नहीं है. क्या है अंग […]
धनबाद: पीएमसीएच में अब मानव अंगों का प्रत्यारोपण संभव हो पायेगा. पीएमसीएच प्रबंधन को इसके लिए सरकार से लाइसेंस मिल गया है. इससे जिला सहित आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. लाइसेंस मिलने के बाद अब प्रबंधन जरूरी उपकरण के लिए मुख्यालय को लिखेगा. पीएमसीएच में जगह की कमी नहीं है.
क्या है अंग प्रत्यारोपण : अंग प्रत्यारोपण का अर्थ किसी शरीर से एक स्वस्थ और कार्यशील अंग को निकाल कर उसे किसी दूसरे शरीर के क्षतिग्रस्त या विफल अंग की जगह प्रत्यारोपित करना है. किसी रोगी के एक अंग को उसी रोगी के किसी दूसरे अंग में प्रत्यारोपित करना भी अंग प्रत्यारोपण की श्रेणी में आता है. अंग दाता जीवित या मृत दोनों हो सकते हैं.
जो अंग प्रत्यारोपित हो सकते हैं
ह्दय, गुरदा, यकृत, फेफड़ा, अग्न्याशय, आंखें व आंत. ऊतक जो प्रत्यारोपित हो सकते हैं.
अंग दान के लिए प्रचार-प्रसार जरूरी पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार कहते हैं कि अंग के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत हैं. कई व्यक्ति शरीर दान के लिए शपथ पत्र तो भरते हैं, लेकिन मृत्यु के उपरांत परिवार वाले संबंधित अस्पताल को सूचना नहीं देते हैं और अंतिम संस्कार कर देते हैं. इसलिए परिवार वालों को भी जागरूक होना पड़ेगा.