बिनोद मेला की तैयारी को ले बैठक

फोटो – बिनोद मेला की तैयारी को ले बैठक बलियापुर. बिनोद बिहारी महतो की 23वीं पुण्यतिथि व सप्ताहव्यापी बिनोद मेला को लेकर मंगलवार को बिनोद धाम में बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति की बैठक हुई. इसमें 18 दिसंबर को पुण्यतिथि व मेला आयोजन का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता रजनीश कुमार महतो व संचालन आजसू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:03 PM

फोटो – बिनोद मेला की तैयारी को ले बैठक बलियापुर. बिनोद बिहारी महतो की 23वीं पुण्यतिथि व सप्ताहव्यापी बिनोद मेला को लेकर मंगलवार को बिनोद धाम में बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति की बैठक हुई. इसमें 18 दिसंबर को पुण्यतिथि व मेला आयोजन का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता रजनीश कुमार महतो व संचालन आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने किया. बैठक में रामनाथ रजवार, बलराम महतो, परिमल महतो, महावीर महतो, परमेश्वर महतो, पशुपति नाथ महतो, विनोद महतो, अशोक महतो, राधेश्याम महतो, सागर दास, अरुण महतो, रामू महतो, एके तौफिक, अख्तर खान, अमलेश महतो आदि शामिल थे.