चंपू हत्याकांड में एक गिरफ्तार
भूली. भूली पुलिस ने अफरोज उर्फ चंपू हत्याकांड में नामजद टिंकू शर्मा को जालान फैक्टरी के समीप से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. टिंकू आजाद नगर का रहने वाला है. दूसरे आरोपित पंकज कुमार पासवान छिनतई के एक मामले में पहले से ही जेल में है. सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए भूली पुलिस […]
भूली. भूली पुलिस ने अफरोज उर्फ चंपू हत्याकांड में नामजद टिंकू शर्मा को जालान फैक्टरी के समीप से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. टिंकू आजाद नगर का रहने वाला है. दूसरे आरोपित पंकज कुमार पासवान छिनतई के एक मामले में पहले से ही जेल में है. सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए भूली पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 13 दिसंबर को आजाद नगर के एक बंद घर की चहारदीवारी में अर्धनिर्मित बाथरूम के अंदर अफरोज की लाश जली हुई अवस्था में बोरे मंे पायी गयी थी. अफरोज की मां तहरूना खातून ने भूली ओपी में मामला दर्ज कराते हुए तीनों युवकों को नामजद किया था.