सुनील से मिलने पहुंचे बीडीओ
खबर छपी तो जगा प्रशासन प्रभात इंपैक्ट धनबाद. टूटे पैर से दस घंटे तक मतदान करने वाले सुनील कुमार सिन्हा की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकर प्रशासन जगा. जिला प्रशासन के आदेश पर टुंडी बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव मंगलवार को दोपहर बाद सिटी सेंटर स्थित डॉ संजय चौधरी के […]
खबर छपी तो जगा प्रशासन प्रभात इंपैक्ट धनबाद. टूटे पैर से दस घंटे तक मतदान करने वाले सुनील कुमार सिन्हा की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकर प्रशासन जगा. जिला प्रशासन के आदेश पर टुंडी बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव मंगलवार को दोपहर बाद सिटी सेंटर स्थित डॉ संजय चौधरी के क्लिनिक में श्री सिन्हा से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली थी. इस कारण तत्काल सहायता नहीं मिल पायी. निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत जो भी प्रावधान होगा,उसका पालन किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि सारी बातों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद बीडीओ ने चिकित्सक डॉ चौधरी से भी इलाज के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. ज्ञात हो कि रविवार को सुनील की ड्यूटी टुंडी के उग्रवाद प्रभावित चरक बूथ में पड़ी थी. वहां पैदल जाने के दौरान फिसल कर पैर टूट गया था. टूटे पैर से ही जवान उन्हें ढाई किमी दूर बूथ तक पहुंचे. वहां बूथ पर श्री सिन्हा सात बजे से लेकर तीन बजे तक ड्यूटी करते रहे.