आइएसएम में तीन कंपनियों ने किया 44 का चयन
धनबाद. आइएसएम में कैंपस करने वाली तीन कंपनियों ने अपनी रिजल्ट घोषित करते हुए संस्थान के करीब 45 स्टूडेंट्स का चयन किया है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एआर दीक्षित ने दी है. किस कंपनी ने कितना का किया चयन एरीकॉन : कंपनी ने कुल 14 स्टूडेंट्स को 3.5 लाख के पैकेज पर […]
धनबाद. आइएसएम में कैंपस करने वाली तीन कंपनियों ने अपनी रिजल्ट घोषित करते हुए संस्थान के करीब 45 स्टूडेंट्स का चयन किया है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एआर दीक्षित ने दी है. किस कंपनी ने कितना का किया चयन एरीकॉन : कंपनी ने कुल 14 स्टूडेंट्स को 3.5 लाख के पैकेज पर चयनित किया है. चयनित स्टूडेंट्स में चार कंप्यूटर साइंस तथा 10 इलेक्ट्रॉनिक्स से है. वेदांता : कंपनी ने 30 छात्रों का चयन 5.6 से 6 लाख के पैकेज पर किया है. इसमें दो एमटेक जियोमैट्रिक्स, 12 बी टेक माइनिंग, छह माइनिंग मशीनरी, छह अप्लायड जियोलॉजी तथा चार मिनरल के हैं.