राजनीतिक हिंसा : अच्छे नहीं संकेत
कतरास. लोयाबाद में घटित चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा की घटना ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. जिस प्रकार जनता दल यूनाइटेड के जलेश्वर महतो व भारतीय जनता पार्टी के ढुलू महतो के समर्थक आमने-सामने आ गये, इस बात के स्पष्ट स्पष्ट संकेत हैं कि आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप ले […]
कतरास. लोयाबाद में घटित चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा की घटना ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. जिस प्रकार जनता दल यूनाइटेड के जलेश्वर महतो व भारतीय जनता पार्टी के ढुलू महतो के समर्थक आमने-सामने आ गये, इस बात के स्पष्ट स्पष्ट संकेत हैं कि आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप ले सकता है. दोनों नेताओं में यह अदावत नयी नहीं है. चुनाव के दौरान भी इन नेताओं ने अपनी तल्ख टिप्पणियों से माहौल गरमाने की पूरी कोशिश की. व्यक्तिगत प्रहार से भी नहीं चुके.