सिंदरी में जगह-जगह शोकसभा

फोटो गिरा हुआ है दो ठोसिंदरी. पेशावर के स्कूल की बर्बर कार्रवाई की निंदा सभी जगह की जा रही है. सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में प्राचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संचालन उमेश दुबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

फोटो गिरा हुआ है दो ठोसिंदरी. पेशावर के स्कूल की बर्बर कार्रवाई की निंदा सभी जगह की जा रही है. सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में प्राचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संचालन उमेश दुबे ने किया. डॉ एपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी में निंदा की गयी. आयोजित शोकसभा में प्राचार्य डॉ जेके बनर्जी, वीपी सिंह के अलावे छात्र-छात्राओं में प्रदुम कुमार, उमेश कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, झंटू कुमार, खुशबू कुमारी, विजाता कुमारी, अफशाना कुमारी, रीना कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, बेबी कुमारी शामिल थी. राजकीय बुनियादी विद्यालय बीआइटी में शोक सभा आयोजित की गयी. प्राचार्य माया सिन्हा, अंजू कुमारी, सुनील बाउरी, आसीमा रानी, देवनंदन सिंह आदि मौजूद थे. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी बस्ती में शोकसभा आयोजित की गयी. इन्होंने भी किया शोक व्यक्त सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू, दिलीप रिटोलिया, कृष्णा अग्रवाल, मनजीत सिंह, उत्पल, संजय प्रसाद, कांग्रेस नेता जयराम सिंह यादव, झारखंड मूलवासी विकास मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने, पार्षद दिनेश सिंह, सहदेव पासवान, अंजन मुखर्जी, संजय मंडल, ब्रजेश सिंह, उमाशंकर साव, विधान कांति दास आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version