नेपोली स्पोर्ट्स क्लब विजयी

– रास बिहारी सिंह ट्राफीबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्राफी में बुधवार को खेले गये मैच में तुषार के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने बोकारो प्रोग्रेसिव क्रिकेट क्लब को 77 रनों से पराजित किया. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

– रास बिहारी सिंह ट्राफीबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्राफी में बुधवार को खेले गये मैच में तुषार के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने बोकारो प्रोग्रेसिव क्रिकेट क्लब को 77 रनों से पराजित किया. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में पहले खेलते हुए नेपोली स्पोर्टस क्लब ने 45 ओवर में आठ विकेट खो कर 224 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से प्रतीक ने 43 रन देकर तीन विकेट व गौतम सिंह ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि विनोद, शक्ति व मोहित को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो प्रोगे्रसिव क्लब की टीम 44.3 ओवर में 147 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से इमरान नजीर ने 45 रन, मोहित ने 19 रन व राहुल ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में नेपोली स्पोर्टस क्लब की ओर से राजेंद्र ने 21 रन देकर व रवि ने 16 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये. जबकि पुषपेंद्र को दो विकेट व अतुल को एक विकेट मिला.