आइएसएम में दूसरे चरण तक 366 का प्लेसमेंट

धनबाद. आइएसएम में दूसरे चरण का प्लेसमेंट पूरा हो चुका है. इस चरण में कुल 366 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. चयनित स्टूडेंट्स में अब तक सबसे हाई पैकेज एमेजन ने 26 लाख का पैकेज दिया, जबकि सबसे कम पैकेज एरीकॉन ने 3.5 लाख का दिया. सबसे अधिक चयन कंप्यूटर साइंस के छात्रों तथा सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:03 AM

धनबाद. आइएसएम में दूसरे चरण का प्लेसमेंट पूरा हो चुका है. इस चरण में कुल 366 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. चयनित स्टूडेंट्स में अब तक सबसे हाई पैकेज एमेजन ने 26 लाख का पैकेज दिया, जबकि सबसे कम पैकेज एरीकॉन ने 3.5 लाख का दिया. सबसे अधिक चयन कंप्यूटर साइंस के छात्रों तथा सबसे कम चयन केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स का हुआ है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. एआर दीक्षित ने दी है. उन्होंने बताया कि तीसरे चक्र का कैंपस पांच जनवरी से शुरू होगा. किस ट्रेड में कितना प्लेसमेंट : केमिकल – चार, कंप्यूटर साइंस – 66, इलेक्ट्रिकल – 38, इलेक्ट्रॉनिक्स – 47, इनवायरमेंटल – 10, मैकेनिकल -46, मिनरल 16, माइनिंग 46, माइनिंग मशीनरी – 12 , पेट्रोलियम -29, डुएल डिग्री -19, इंटिग्रेटेड – 14, एम टेक -13, एमएससी टेक-13 तथा एमएससी टेक-छह.

Next Article

Exit mobile version