स्कूलों में नहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवाददाता. धनबादशहर के स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. निजी स्कूलों में थोड़ी बहुत सुरक्षा का ख्याल रखा भी जा रहा, लेकिन सरकारी स्कूल में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा जाता. निजी स्कूलों में मुख्य द्वार पर स्कूल प्रबंधन ने गार्ड तैनात रखे हैं, जहां किसी के प्रवेश करने पर वे उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:03 AM

संवाददाता. धनबादशहर के स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. निजी स्कूलों में थोड़ी बहुत सुरक्षा का ख्याल रखा भी जा रहा, लेकिन सरकारी स्कूल में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा जाता. निजी स्कूलों में मुख्य द्वार पर स्कूल प्रबंधन ने गार्ड तैनात रखे हैं, जहां किसी के प्रवेश करने पर वे उनसे पूछताछ करते हैं. हालांकि कई निजी स्कूलों में गार्ड भी किसी से कोई पूछताछ प्रवेश के वक्त नहीं करते. वहीं सरकारी स्कूलों में सुरक्षा बिल्कुल भगवान भरोसे है. स्कूलों के मुख्य द्वार पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होते. स्कूल के कुछ कक्षाओं में हर वक्त शिक्षक भी नहीं होते. इस तरह कोई भी बिना किसी रोक-टोक के कक्षा तक पहुंच सकता है. बुधवार को हमने स्कूल का जायजा लिया तो ये बातें सामने आयी.डीएवी ग्रुप ने स्कूलों को भेजा सर्कुलर डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद ने सभी संबंधित डीएवी स्कूलों को सुरक्षा संबंधी सर्कुलर बुधवार को भेजा. जोन के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्कूलों को सर्कुलर भेजा गया है और उसका कड़ाई से अनुपालन का निर्देश है. इस सर्कुलर में निर्देश है कि बिना संबंधित अभिभावक के किसी बच्चे को किसी अनजान व्यक्ति के हवाले नहीं किया जाये. बच्चे को लेने अगर कोई संबंधी स्कूल आते हैं तो उसकी गहन जांच की जाये. मामले में पूरी सावधानी बरती जाये ताकि बच्चा किसी अंजान के हाथों में न चला जाये. उल्लेखनीय है कि शहर के कुछ स्कूलों में कई बार परिवार के संबंधी किसी बात को लेकर बच्चों को लेने आते हैं और बच्चे को उनके हवाले कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version