61 वीं जयंती पर याद किये गये अमिताभ दा
अमिताभ चक्रवर्ती स्मृति सम्मान शुरू करने पर विचारगोविंदपुर. जीवन से सीधा संवाद करनेवाली रचनाशीलता संघर्ष धर्मी होती है. ऐसे ही संघर्षधर्मी रचनाकार कवि, अनुवादक अमिताभ चक्रवर्ती को 61 वीं जयंती के मौके पर गोविंदपुर के प्रबुद्ध लोगों ने मंगलवार को याद किया. निशांत के बैनर तले विलेज रोड स्थित रवींद्रनाथ चक्रवर्ती के आवास पर आयोजित […]
अमिताभ चक्रवर्ती स्मृति सम्मान शुरू करने पर विचारगोविंदपुर. जीवन से सीधा संवाद करनेवाली रचनाशीलता संघर्ष धर्मी होती है. ऐसे ही संघर्षधर्मी रचनाकार कवि, अनुवादक अमिताभ चक्रवर्ती को 61 वीं जयंती के मौके पर गोविंदपुर के प्रबुद्ध लोगों ने मंगलवार को याद किया. निशांत के बैनर तले विलेज रोड स्थित रवींद्रनाथ चक्रवर्ती के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशांत कुमार पांडेय ने की. कार्यक्रम की शुरुआत शंपा चक्रवर्ती के भक्ति गीत से हुई. जीउत वाहन चक्रवर्ती व दीपक कुमार दता ने अभिताभ दा की चुनिंदा कविताओं का पाठ किया. वक्ताओं ने अमिताभ के रचना संसार पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर अमिताभ चक्रवर्ती स्मृति सम्मान को फिर से शुरू करने पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ. स्व अमिताभ की धर्मपत्नी मंदिरा चक्रवर्ती ने सम्मान योजना में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर साहित्यिक गतिविधि को बनाये रखने के लिए नियमित रूप से काव्य गोष्ठी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. गोष्ठियां अमिताभ चक्रवर्ती को समर्पित होंगी. धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश मिश्र ने किया. मौके पर श्यामानंद लाल त्यागी, अषोक गिरि, दिलीप दीपक, रवींद्रनाथ चक्रवर्ती, अरविंद कुमार गांधी, विमा चक्रवर्ती, महाश्वेता मजूमदार, चंद्रकांत मजूमदार, पारूल कुमारी आदि उपस्थित थे.