धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में प्राचार्या पद को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति पर विराम लगाते हुए कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि कॉलेज का संचालन अब प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ मीना श्रीवास्तव ही करेंगी. यहां प्राचार्य रही डॉ किरण सिंह को चास कॉलेज चास का प्राचार्य बना दिया गया है.
एक कार्यक्रम में धनबाद आये कुलपति शाम में कॉलेज में शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे. कहा कि कॉलेज में नैक के लिए जो पहल शुरू हुई है, उसमें आप सबकी भागीदारी होनी चाहिए.