जाली चेक से 1.94 लाख रुपये निकाले
धनबाद: बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकमोड़ राजहंस मेंशन शाखा के सहायक प्रबंधक धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को बैंक मोड़ थाना में जाली चेक जमा कर रुपया निकालने का आरोप धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ के श्रीनगर निवासी धर्मेद्र सिन्हा पर लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. श्री शर्मा ने […]
धनबाद: बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकमोड़ राजहंस मेंशन शाखा के सहायक प्रबंधक धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को बैंक मोड़ थाना में जाली चेक जमा कर रुपया निकालने का आरोप धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ के श्रीनगर निवासी धर्मेद्र सिन्हा पर लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
श्री शर्मा ने कहा है कि चार दिसंबर को बैंक में जाली चेक से 1.94 लाख का जमा किया जो 10/12 को क्लियर होकर उसके एकाउंट में चला गया. उसके बाद बैंक द्वारा चेक जहां से निर्गत किया गया था, वहां भेजा गया. चेक गुजरात के अहमदाबाद डेस्टोबरा को-ऑपरेटिव बैंक के नाम से था. चेक अहमदाबाद गया और वहां से बैंक ऑफ बड़ौदा को बताया गया कि चेक उनके बैंक द्वारा निर्गत नहीं किया गया था.
चेक जाली है और इस चेक से अहमदाबाद बैंक का कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद बैंक ने उसके खाता की जांच की तो पता चला कि वह अपने खाता से पूरा रुपया एटीएम के माध्यम से निकाल चुका है. पूरी घटना व जांच के बाद प्रबंधक द्वारा आरोपी सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.