धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस बाइक चोरी के आरोप में मनईटांड़ के सोनू राम को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चास (बोकारो) निवासी मनोज चौधरी व शनि कुमार को पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर तीसरी गिरफ्तारी हुई. इनके पास से दो चोरी की बाइक, एक कार, गुप्ती, मोबाइल फोन व अन्य चोरी के सामान जब्त किये गये हैं. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चास पुलिस शनि को दो व मनोज को पांच बार जेल भेज चुकी है. इनके खिलाफ बोकारो के कई थाने में मामला दर्ज है. दोनों बाइक चोरी व गृहभेदन में माहिर है. इनके खास दोस्त विकास को भी चास पुलिस दो दिन पहले जेल भेज चुकी है. विकास का नानी घर मनईटांड़ है.
विकास धनबाद व आस पास के क्षेत्र में बाइक चोरी कर शनि को बेचने के लिए देता था और शनि बोकारो से चोरी बाइक विकास को देकर धनबाद में खपाता था. विकास हमेशा धनबाद में अपने नानी घर में ही रहता था. कुछ दिन पहले ही किसी घटना को अंजाम देने के बाद बोकारो अपने पिता के पास गया था कि पुलिस की गिरफ्त में आ गया.