साहब तो चले गये फंसा गये शिक्षकों को
धनबाद : सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों से आइ कार्ड के नाम पर 10-10 रुपये वसूली के आरोप में पूर्व डीएसइ एसपी दास तो निलंबित हो गये, लेकिन इसका कोपभाजन अब स्कूलों के शिक्षक बन रहे हैं. स्कूलों ने बच्चों से जमा मोटी राशि को निर्देशानुसार कतरास के एक एनजीओ को दे दिये. लेकिन अब […]
धनबाद : सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों से आइ कार्ड के नाम पर 10-10 रुपये वसूली के आरोप में पूर्व डीएसइ एसपी दास तो निलंबित हो गये, लेकिन इसका कोपभाजन अब स्कूलों के शिक्षक बन रहे हैं. स्कूलों ने बच्चों से जमा मोटी राशि को निर्देशानुसार कतरास के एक एनजीओ को दे दिये.
लेकिन अब इस एनजीओ से न स्कूल प्रबंधनों का संपर्क हो पा रहा है और न वह बच्चों से वसूले रुपये वापस कर पा रहे हैं. हालत ये है कि अब बच्चे रोज शिक्षकों से रुपये देने के लिए कहने लगे हैं.