मोड़ में खड़ी स्कॉर्पियो से सूटकेश ले भागे बदमाश

धनबाद : बैंक मोड़ शांति भवन के सामने मुख्य मार्ग के किनारे शनिवार की रात खड़ी स्कॉरपियो से अपराधियों ने सूटकेश उड़ा लिया. स्कॉरपियो में बैठी महिलाओं के शोर मचाने पर एक युवक पकड़ा गया. जमकर धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े युवक का नाम राजू उर्फ मुबारक है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

धनबाद : बैंक मोड़ शांति भवन के सामने मुख्य मार्ग के किनारे शनिवार की रात खड़ी स्कॉरपियो से अपराधियों ने सूटकेश उड़ा लिया. स्कॉरपियो में बैठी महिलाओं के शोर मचाने पर एक युवक पकड़ा गया. जमकर धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पकड़े युवक का नाम राजू उर्फ मुबारक है जो मटकुरिया बस्ती का रहने वाला है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी लाल बाबू सिंह ने थाने में घटना की शिकायत की है. सूटकेश में कीमती वस्त्र व सोने के आभूषण थे. पकड़ा गया युवक खुद को बेकसूर बता रहा है.

कैसे घटी घटना: बीसीसीएल कर्मी लालबाबू सिंह के परिजन बैंक मोड़ में मार्केटिंग करने आये थे. वाहन शांति भवन के सामने खड़ा था. महिलाएं बैठी हुई थीं. एक युवक आया और कहा कि आपके ड्राइवर का पैसा नीचे गिर गया है. महिलाओं ने इनकार कर दिया. फिर दूसरा युवक आया और ड्राइवर का पैसा गिरने की बात कही. महिलाओं ने फिर इनकार कर दिया. नीचे 10-10 के नोट गिरे हुए थे.

इसी बीच पीछे से एक युवक आया और स्कॉरपियो में रखे सूटकेश लेकर भागने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग पीछा करने लगे. सूटकेश लेकर भाग रहा युवक ओझल हो गया. वहां खड़े राजू नामक युवक पकड़ा गया. महिलाओं ने उसकी पहचान की. यह वही थी जो नीचे पैसा गिरने की बात कह रहा था. पुलिस ने स्कॉर्पियो के नीचे गिरे 10-10 के 19 नोट बरामद किये हैं.

पकड़ा गया युवक राजू अपने साथ रहने वाले उस युवक का नाम व ठिकाना पुलिस को नहीं बता रहा है जो सूटकेश लेकर भागा है. बैंक मोड़ में पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है जब नीचे पैसे गिरने की बात कह अपराधी वाहन से रुपयों से भरी अटैची ले भागे थे.

Next Article

Exit mobile version